इधर, मोदी ने कहा – तीन माह में दूसरी बार जनता पर बढ़ा बोझ

– बिजली बोर्ड में भ्रष्टाचार के कारण बिजली दर बढ़ा- सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया 10 फीसदी सरचार्जसंवाददाता, पटनाविधान परिषद में नेता विरोधी दल सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विगत तीन माह में राज्य सरकार के क्रियाकलाप से दूसरी बार जनता पर बोझ बढ़ा है. इससे महंगाई बढ़ेगी व लोग परेशान होंगे. परिषद स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 6:03 PM

– बिजली बोर्ड में भ्रष्टाचार के कारण बिजली दर बढ़ा- सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया 10 फीसदी सरचार्जसंवाददाता, पटनाविधान परिषद में नेता विरोधी दल सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विगत तीन माह में राज्य सरकार के क्रियाकलाप से दूसरी बार जनता पर बोझ बढ़ा है. इससे महंगाई बढ़ेगी व लोग परेशान होंगे. परिषद स्थित कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कहा कि बिजली दर में वृद्धि कर सरकार ने लोगों पर बोझ बढ़ा दिया है. बीपीएल परिवार पर बोझ नहीं डालना चाहिए था कुटीर ज्योति में भी पांच रुपये की वृद्धि की है. बिजली बोर्ड की अक्षमता को जनता पर क्यों लादा गया है. उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड में भ्रष्टाचार को सरकार कम करती तो जनता पर कम बोझ पड़ता. श्री मोदी ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के दाम घटने के बाद भी राज्य सरकार ने 16 से 18 फीसदी यानी दो फीसदी टैक्स बढ़ाने का काम जनवरी में किया. इससे राज्य में झारखंड से चार रुपये, यूपी से दो रुपये, पश्चिम बंगाल से अस्सी पैसे अधिक दाम पर डीजल मिल रहा है. उन राज्यों से आनेवाली गाड़ी अपने-अपने राज्य में तेल की टंकी फूल करा लेती है. इससे राज्य सरकार को क्षति हो रही है. पेट्रोल व डीजल में सरचार्ज 10 फीसदी बढ़ाने से जनता पर बोझ बढ़ेगा. सरकार यह गलत बयानबाजी कर रही है कि इसका बोझ जनता पर नहीं पड़ेगा. अगर सरकार व तेल कंपनियां यह वहन नहीं करेगी तो कौन भरेगा. सरचार्ज बढ़ने से पेट्रोल एक रुपये 28 पैसे व डीजल 82 पैसे बढ़ जायेगा.

Next Article

Exit mobile version