विज्ञान केंद्र में पहुंचे 3586 दर्शक व तारामंडल में 15 सौ से अधिक दर्शकों ने देखा शो

क्रिसमस के अवसर पर बुधवार को शहर के श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में 3586 दर्शक पहुंचे. इसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 9:48 PM
an image

संवाददाता, पटना क्रिसमस के अवसर पर बुधवार को शहर के श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में 3586 दर्शक पहुंचे. इसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए. बच्चों को ‘हॉल ऑफ इवॉल्यूशन’ गैलरी काफी पसंद आयी. सभी होमो सेपिएंस के विकास पर आधारित फिल्में भी देखीं. केंद्र में सामान्य दिनों में करीब एक हजार से 15 सौ तक दर्शक पहुंचते हैं. इस कारण सभी शो भी नहीं चल पाते. परंतु, बच्चों की रुचि को देखते हुए सात थ्रीडी शो, छह तारामंडल शो, तीन साइंस ऑन स्फेयर व दो पीडीएल शो चलाये गये. दर्शकों को प्रवेश शुल्क 40 रुपये के अलावे इन शो के लिए अलग से भुगतान करना पड़ता है. हालांकि, स्कूली बच्चों को फीस में छूट दी जाती है. केंद्र के शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ गुप्ता ने बताया कि एक जनवरी को भी बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद है. इसके लिए दो काउंटरों पर प्रवेश टिकट मिलेगा व एक काउंटर पर शो के टिकट मिलेंगे. साथ ही, दर्शकों के डिमांड पर शो का संचालन किया जायेगा. वहीं, तारामंडल में करीब दो हजार दर्शक पहुंचे. यहां आठ स्लॉट में दो फिल्में हिंदी व अंग्रेजी भाषा में दिखायी जा रही हैं. लेकिन, करीब 1600 लोगों ने शो देखा. जिन्हें टिकट नहीं मिल सका उन्होंने वीआर शो व एस्ट्रोनॉमी गैलरी देखी. एक जनवरी के लिए प्री बुकिंग चल रही है. dstbihar.softelsolutions.in से ऑनलाइन बुकिंग अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं. हालांकि, सीटें खाली रहने पर काउंटर पर भी टिकट दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version