आयुर्वेदिक कॉलेज में मरीज और कर्मचारियों में, हंगामा
पटना. कदमकुआं थाना क्षेत्र के बुद्ध मूर्ति के पास आयुर्वेदिक कॉलेज व हॉस्पिटल में मंगलवार की दोपहर मारपीट हुई. मरीज के साथ पहुंचे सहयोगियों ने कर्मचारियों से विवाद करने के बाद हंगामा किया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. लेकिन, जब तक पुलिस पहुंची मरीज और उसके साथी वहां से निकल गये थे. पुलिस […]
पटना. कदमकुआं थाना क्षेत्र के बुद्ध मूर्ति के पास आयुर्वेदिक कॉलेज व हॉस्पिटल में मंगलवार की दोपहर मारपीट हुई. मरीज के साथ पहुंचे सहयोगियों ने कर्मचारियों से विवाद करने के बाद हंगामा किया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. लेकिन, जब तक पुलिस पहुंची मरीज और उसके साथी वहां से निकल गये थे. पुलिस को इस मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. दरअसल कुछ लोग एक मरीज के साथ आयुर्वेदिक कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचे थे. लेकिन, वहां इलाज के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मरीज के साथ आये लोगों का आरोप था कि हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने अभद्र व्यवहार किया. मरीज के तरफ से लोग हाथापाई शुरू किये, तो हॉस्पिटल के लोग भी मारपीट में शामिल हो गये. दोनों तरफ से मारपीट हुई. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ और मरीज तथा उसके सहयोगी वहां से चले गये.