घर में घुस कर की मारपीट, महिलाओं से दुर्व्यवहार
पटना. कंकड़बाग थाने के दुसाधी पकड़ी में रहनेवाले दशई पासवान की पत्नी रूबी देवी व उनकी बेटी के साथ पड़ोसियों ने मारपीट की और दुर्व्यवहार किया. यह घटना 16 मार्च की रात में हुई. रूबी देवी का आरोप है कि वह जब कंकड़बाग थाने में शिकायत करने पहुंची, तो वहां मामला दर्ज नहीं किया गया. […]
पटना. कंकड़बाग थाने के दुसाधी पकड़ी में रहनेवाले दशई पासवान की पत्नी रूबी देवी व उनकी बेटी के साथ पड़ोसियों ने मारपीट की और दुर्व्यवहार किया. यह घटना 16 मार्च की रात में हुई. रूबी देवी का आरोप है कि वह जब कंकड़बाग थाने में शिकायत करने पहुंची, तो वहां मामला दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद उसने एसएसपी को शिकायत की है. रूबी देवी ने बताया कि कल रात उनके पड़ोस में रहनेवाले धर्म देव पासवान, राजकुमार, महेंद्र पासवान, शिवनाथ पासवान आदि शराब के नशे में धुत हो कर उनके घर में घुस गये व मेरे और बेटी के साथ मारपीट की. इसके साथ ही उन लोगों ने बेटा मंटू व गोतनी सुनयना देवी की भी पिटाई कर दी.