भाजपा व जदयू सदस्य में हुई नोक-झोंक

पटना. विधान परिषद में भाजपा के हरेंद्र प्रताप पांडेय व जदयू के रणवीर नंदन के बीच जम कर नोक-झोंक हुई. परिषद में भाजपा के हरेंद्र प्रताप पांडेय ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से बंद पड़े 108 एंबुलेंस सेवा का बकाया भुगतान सहित सेवा बहाल किये जाने का मामला उठाया. इस पर स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 9:03 PM

पटना. विधान परिषद में भाजपा के हरेंद्र प्रताप पांडेय व जदयू के रणवीर नंदन के बीच जम कर नोक-झोंक हुई. परिषद में भाजपा के हरेंद्र प्रताप पांडेय ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से बंद पड़े 108 एंबुलेंस सेवा का बकाया भुगतान सहित सेवा बहाल किये जाने का मामला उठाया. इस पर स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने जवाब दिया. मंत्री के जवाब से असंतुष्ट प्रश्नकर्ता सदस्य ने जानना चाहा कि कब तक बकाया भुगतान होगा व सेवा बहाल होगा. इस पर जदयू के प्रो रणवीर नंदन ने कहा कि आप ही के पार्टी के तो सदस्य के जिम्मे स्वास्थ्य विभाग था. इस पर भाजपा सदस्य ने रणवीर नंदन से कहा कि मंत्री ने आपको बोलने के लिए ऑथराइज तो नहीं किया है. जब आप बोलते हैं, तो हम नहीं टोकते हैं. फिर आप क्यों बीच में बोल रहे हैं. दोनों के बीच बहस अधिक होने पर सदन में वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने शांत कराया. उन्होंने कहा कि सदस्यों को उत्तेजना में नहीं आना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version