कंकड़बाग से तीसरी कक्षा का छात्र लापता
फोटोपटना. कंकड़बाग के गायत्री मंदिर के पास स्थित सरकारी मध्य विद्यालय के तीसरी कक्षा का छात्र वीरू कुमार 11 मार्च से लापता है. वह पत्रकार नगर थाने के हनुमान नगर जानकी नगर स्थित घर से बाहर निकला था. लेकिन, फिर वापस नहीं लौटा. उस दिन वह स्कूल से वापस घर आया और फिर घर से […]
फोटोपटना. कंकड़बाग के गायत्री मंदिर के पास स्थित सरकारी मध्य विद्यालय के तीसरी कक्षा का छात्र वीरू कुमार 11 मार्च से लापता है. वह पत्रकार नगर थाने के हनुमान नगर जानकी नगर स्थित घर से बाहर निकला था. लेकिन, फिर वापस नहीं लौटा. उस दिन वह स्कूल से वापस घर आया और फिर घर से निकल गया था. उसके गायब होने के बाद परिजनों ने पत्रकार नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. लेकिन, छह दिन बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजन अनजाने भय से सशंकित है. छात्र के पिता व राजमिस्त्री का काम करनेवाले सुनील कुमार पंडित ने फिलहाल किसी से दुश्मनी की बात से इनकार किया है.