प्रताड़ना से तंग 75 साल की वृद्धा पहुंची थाना, मुझे बेटे से बचाओ वह मार डालेगा

फुलवारीशरीफ: फुलवारीशरीफ थाना में उस समय मौजूद पुलिसकर्मी अचंभित रह गये जब 75 साल की वृद्धा मरछिया देवी ने अपने इकलौते पुत्र की प्रताड़ना की दास्तान सुनाने पहुंची . वृद्ध काया और धंसी हुई आंखों में आंसू लिये मरछिया देवी ने पुलिस को बताया की उसके पति की मौतवर्षो पहले हो चुकी है . इकलौता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 6:15 AM
फुलवारीशरीफ: फुलवारीशरीफ थाना में उस समय मौजूद पुलिसकर्मी अचंभित रह गये जब 75 साल की वृद्धा मरछिया देवी ने अपने इकलौते पुत्र की प्रताड़ना की दास्तान सुनाने पहुंची . वृद्ध काया और धंसी हुई आंखों में आंसू लिये मरछिया देवी ने पुलिस को बताया की उसके पति की मौतवर्षो पहले हो चुकी है . इकलौता पुत्र धर्मदेव यादव उर्फ भूरा यादव बराबर मारपीट करता है और खाना नहीं देता है . वृद्धा ने बताया की उसके बेटे भूरा यादव ने धोखे से उसकी सारी संपत्ति लिखा ली है. रोज शराब पीकर मारपीट करता है .
पत्नी भी प्रताड़ना से भाग चुकी है : भूरा अपनी पत्नी को मारपीट कर प्रताड़ित करता था, जिससे वह भाग गयी . वृद्धा ने बताया की उसकी पांच बेटियां थीं, जिनमे दो बेटियां और तीन दामाद की भी मौत हो चुकी है . इतना सुन कर भी पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा और दिलासा देकर चलता कर दिया.
इसकी जानकारी जब प्रभारी थानेदार बैरिस्टर पासवान को लगी , तो उन्होंने पुलिस जिप्सी से वृद्धा को उसके घर भुसौला दानापुर भेजा और उसके पुत्र को फटकार लगायी.

Next Article

Exit mobile version