profilePicture

ग्रामीणों ने विद्यालय में किया हंगामा

नशेड़ी शिक्षक की हरकत से थे तबाहमामला नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, पचभिंडा कोइरी टोला का प्रभारी प्रधानाध्यापक के चार्ज में हैं नशेड़ी शिक्षकफोटो है : कैप्शन होगा: हंगामा करते अभिभावकतरैया (सारण). प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, पचभिंडा, कोइरी टोला विद्यालय में बुधवार को ग्रामीणों ने नशेड़ी शिक्षक के खिलाफ जम कर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 5:02 PM

नशेड़ी शिक्षक की हरकत से थे तबाहमामला नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, पचभिंडा कोइरी टोला का प्रभारी प्रधानाध्यापक के चार्ज में हैं नशेड़ी शिक्षकफोटो है : कैप्शन होगा: हंगामा करते अभिभावकतरैया (सारण). प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, पचभिंडा, कोइरी टोला विद्यालय में बुधवार को ग्रामीणों ने नशेड़ी शिक्षक के खिलाफ जम कर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन सिंह प्रतिदिन नशे की हालत में विद्यालय पहुंचते हैं. अभिभावकों ने समझाने की कोशिश की, तो उलटे अभिभावकों को भी अपशब्द बोलने लगे. इसी बात से नाराज ग्रामीण व अभिभावक बुधवार की सुबह से उक्त शिक्षक के इंतजार में थे कि शिक्षक को विद्यालय में घुसने नहीं दिया जायेगा. इसकी भनक लगते ही प्रभारी प्रधानाध्यापक हंगामा कर रहे ग्रामीणों के कारण विद्यालय नहीं पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीण व अभिभावकों ने इसकी सूचना बीआरसी, तरैया को दी तथा उक्त शिक्षक को वहां से हटाने की मांग की. हंगामा करनेवाले अभिभावकों में मनोज सिंह, विनोद सिंह, विक्रमा सिंह, विंदेश्वरी सिंह, देवेंद्र सिंह, ज्वाला सिंह, कृष्णा सिंह, रामजी सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण थे.

Next Article

Exit mobile version