डा एचएन यादव के नाम पर होगा डीएमसीएच का आडिटोरियम
डॉ एचएन यादव के नाम पर होगा डीएमसीएच का ऑडिटोरियमपटना. विधान परिषद में बुधवार को भोजनावकाश के बाद शुरू हुई सत्र की कार्यवाही में एमएलसी भोला यादव ने ध्यानाकर्षण के जरिये दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम का नाम नेत्र चिकित्सक डॉ एचएन यादव के नाम पर रखने की मांग की. इसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य […]
डॉ एचएन यादव के नाम पर होगा डीएमसीएच का ऑडिटोरियमपटना. विधान परिषद में बुधवार को भोजनावकाश के बाद शुरू हुई सत्र की कार्यवाही में एमएलसी भोला यादव ने ध्यानाकर्षण के जरिये दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम का नाम नेत्र चिकित्सक डॉ एचएन यादव के नाम पर रखने की मांग की. इसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने कहा कि इससे संबंधित प्रतिवेदन डीएम, सिविल सर्जन और डीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट से मांग की गयी है. प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद सरकार अपने स्तर पर फैसला करेगी. परंतु मंत्री के इस जवाब से सदस्य संतुष्ट नहीं हुए और भोला यादव, नवल किशोर यादव समेत अन्य सदस्य उठ कर मंत्री से कोई ठोस घोषणा करने की मांग करने लगे. इस पर मंत्री ने कहा कि वे सैद्धांतिक तौर पर इस बात के लिए अपनी सहमति प्रदान करते हैं. जिला स्तर से प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद इस पर ठोस कार्रवाई करते हुए औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस ऑडिटोरियम का नाम डॉ एचएन यादव के नाम पर ही रखा जायेगा.