Loading election data...

नवंबर में फ्लोराइड प्रभावित 36 लाख लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी

नवंबर में फ्लोराइड प्रभावित 36 लाख लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी संवाददाता4 पटनाराज्य भर के फ्लोराइड प्रभावित 3814 वार्डों के 6 लाख 10 हजार घरों के 36 लाख लोगों के पास इस साल के नवंबर महीने तक शुद्ध जल पहुंच जायेगा. पीएचइडी द्वारा रजौली में 128 वार्डों, मुंगेर में ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना 13 वार्डों, […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2020 12:46 AM

नवंबर में फ्लोराइड प्रभावित 36 लाख लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी संवाददाता4 पटनाराज्य भर के फ्लोराइड प्रभावित 3814 वार्डों के 6 लाख 10 हजार घरों के 36 लाख लोगों के पास इस साल के नवंबर महीने तक शुद्ध जल पहुंच जायेगा. पीएचइडी द्वारा रजौली में 128 वार्डों, मुंगेर में ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना 13 वार्डों, नालंदा जिला के सिलाव ग्रामीण बहुउद्देशीय परियोजना से 22 वार्डों को शुद्धजल की आपूर्ति हो रही है.

3649 वार्डों में काम तेजी से हो रहा है,जिससे 1898 वार्डों में योजना पूर्ण हो चुकी है. शेष वार्डों में काम अंतिम चरण पर है. यह जानकारी पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा ने दी.बिहार के 11 जिलों गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, भागलपुर, बांका, भभुआ, सासाराम व औरंगाबाद के कुछ इलाकों के भूगर्भीय जल में अनुमान सीमा से अधिक क्लोराइड है, जिसमें 3814 वार्ड फ्लोराइड प्रभावित हैं.

इसलिए मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत सभी घरों में शुद्ध जल पहुंचाने का काम चल रहा है. कोट: गुणवत्ता की दृष्टि से फ्लोराइड अत्यंत खराब है. इससे शरीर में दांत एवं हड्डी रोग की समस्या उत्पन्न होती है. विगत वर्षों में अधिक फ्लोराइड युक्त पानी पीने से मजबूर है. बहुत जल्द लोगों को फ्लोराइड की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी. विनोद नारायण झा, मंत्री, पीएचइडी

Next Article

Exit mobile version