17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : जिले के 36 प्रतिशत विद्यार्थियों को मिला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्रैल 2024 से जुलाई 2024 तक चार माह में विभिन्न कॉलेजों के 5269 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है.

जिले के 1866 विद्यार्थियों को मिला लोन

संवाददाता, पटना

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्रैल 2024 से जुलाई 2024 तक चार माह में विभिन्न कॉलेजों के 5269 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है. इनमें से 1866 विद्यार्थियों को लोन दिया गया है. शेष आवेदनों के डॉक्यूमेंट की जांच की प्रक्रिया व लोन देने की प्रक्रिया जारी है. आवेदन देने वालों में सबसे अधिक 32 प्रतिशत इंजीनियरिंग फील्ड के विद्यार्थी शामिल हैं. इंजीनियरिंग फील्ड के 1686 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है. इसके बाद करीब 14 प्रतिशत बीएससी नर्सिंग और जीएनएम के विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है. वहीं सबसे कम मेडिकल फील्ड से तीन प्रतिशत विद्यार्थियों ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है.

अन्य योजनाओं का भी युवाओं को मिल रहा लाभ

कुशल युवा कार्यक्रम के लिए 5620 आवेदन आये हैं. इनमें से 3454 विद्यार्थियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत 15 से 28 वर्ष के मैट्रिक पास युवाओं को तीन माह तक नि:शुल्क व्यवहार कौशल और कंप्यूटर की बुनियादी शिक्षा दी जाती है. वहीं स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए 1615 आवेदन आये हैं. जिनमें से 1303 विद्यार्थियों को लाभ दिया जा रहा है. बेरोजगार युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत एक हजार प्रतिमाह तक दिया जाता है.

चार लाख रुपये तक दिया जाता है लोन

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिये 12वीं पास विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार की ओर से चार लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. वहीं 10वीं पास विद्यार्थियों को आइटीआइ और डिप्लोमा के लिये दो लाख रुपये तक लोन दिया जाता है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें