कैंपस : डीएमआइ : इन्हांसमेंट इंप्लायबिलिटी स्किल के पहले बैच के 36 को 22 अप्रैल को मिलेगा सर्टिफिकेट

डीएमआइ ने छात्र व युवाओं को रोजगार परक बनाने, उच्च शिक्षा में विकल्प बढ़ाने, तकनीकी ज्ञान व उनकी क्षमता को बढ़ाने के लिए पिछले साल तीन माह का ‘सर्टिफिकेट कोर्स इन मैनेजमेंट : इन्हांसमेंट इंप्लायबिलिटी स्किल’ प्रारंभ किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 7:08 PM

-कैट, मैट, जीमैट, सीमैट सहित विविध प्रवेश व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ खुद को डेवलप करने के गुर सीखे संवाददाता, पटना डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (डीएमआइ) ने छात्र व युवाओं को रोजगार परक बनाने, उच्च शिक्षा में विकल्प बढ़ाने, तकनीकी ज्ञान व उनकी क्षमता को बढ़ाने के लिए पिछले साल तीन माह का ‘सर्टिफिकेट कोर्स इन मैनेजमेंट : इन्हांसमेंट इंप्लायबिलिटी स्किल’ प्रारंभ किया था. इसमें नामांकित 36 छात्रों का कोर्स और परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद 22 अप्रैल को प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. डीएमआइ के डीन एकेडमिक प्रो शंकर पूर्वे ने बताया कि राज्य के छात्रों को वैश्विक परिदृश्य में सशक्त बनाने के लिए कोर्स को छह पेपर में डिजाइन किया गया था. पाठ्यक्रम में डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, आइटी स्किल, प्रिंसिपल्स ऑफ मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन स्किल, फंडामेंटल ऑफ इकोनाॅमिक्स, क्वांटिटेटिव टेक्नीक फाॅर डिसीजन मेकिंग आदि को शामिल किया गया था. इसमें प्रबंधन की बारीकियों के साथ कैट, मैट, जीमैट, सीमैट जैसी प्रवेश परीक्षा तथा रेलवे, बैंकिंग, एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ साक्षात्कार व खुद को विकसित करने के गुर भी प्रतिभागी सीखे हैं. यह पहल राज्य में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए की गयी है. आगामी बैच में नामांकन की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version