12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च 2025 तक 1360 किमी लंबाई में होगा ग्रामीण सड़कों का निर्माण

100 या इससे अधिक की अबादी के छूटे हुए करीब 900 बसावटों को सड़क संपर्कता मिल जायेगी

– 100 या इससे अधिक की अबादी के छूटे हुए करीब 900 बसावटों को सड़क संपर्कता मिल जायेगी

संवाददाता, पटना

राज्य में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) के तहत सभी 38 जिलों में मार्च 2025 तक कुल 1360 किमी लंबाई में ग्रामीण सड़कों का निर्माण पूरा होने की संभावना है. ये नयी सड़कें हैं और इनके निर्माण से 100 या इससे अधिक की अबादी के छूटे हुए करीब 900 बसावटों को सड़क संपर्कता मिल जायेगी. इन सड़कों के निर्माण के बाद अगले पांच साल तक के लिए उसके बेहतर रखरखाव की जिम्मेदारी भी संबंधित निर्माण एजेंसी को दी गयी है. इससे सड़कों की स्थिति बेहतर रहेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात की सुविधा मिलती रहेगी.

सूत्रों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से मार्च 2026 तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) के तहत करीब 8283 किमी लंबाई में सभी 38 जिलों में सड़क निर्माण की योजना है. इससे करीब 7209 टोलों या बसावटों को बेहतर संपर्कता मिल सकेगी. इन टोलों को सड़क संपर्कता देने के लिए अनुमानित लागत करीब 9038.73 करोड़ रुपये है. इससे 100 या इससे अधिक की अबादी के बसावटों को लाभ होगा. इस 8283 किमी लंबाई में से ही पहले चरण में 1360 किमी लंबाई में ग्रामीण सड़कों का निर्माण मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इससे ग्रामीण इलाकों में बेहतर यातायात सुविधा विकसित हो सकेगी. इसका लाभ किसानों को मंडियों तक अनाज पहुंचाने सहित आम लोगों को मिल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें