कॉन्टेस्ट ने दिया बिग बी से मिलने का मौका

वैसे तो लोगों के तरह-तरह के सपने होते हैं, लेकिन बिग बी से मिलने का सपना सभी का कॉमन होता है. हर कोई चाहता है कि जीवन में एक बार वह अमिताभ बच्चन जी से मिल लें. बिहार के मात्र तीन लोगों को यह सौभाग्य एक कॉन्टेस्ट के जरिये प्राप्त हुआ है. दरअसल तीनों ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 9:04 PM

वैसे तो लोगों के तरह-तरह के सपने होते हैं, लेकिन बिग बी से मिलने का सपना सभी का कॉमन होता है. हर कोई चाहता है कि जीवन में एक बार वह अमिताभ बच्चन जी से मिल लें. बिहार के मात्र तीन लोगों को यह सौभाग्य एक कॉन्टेस्ट के जरिये प्राप्त हुआ है. दरअसल तीनों ही लोग आइसीआइसीआइ बैंक में कार्यरत हैं. बैंक के कर्मचारियों के लिए यह कॉन्टेस्ट हुआ था. देशभर में मौजूद इस बैंक की विभिन्न ब्रांचेस में कर्मचारियों ने इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया, जिसमें से 78 लकी लोगों को चुना गया. ये लकी लोग हैं धनंजय मिश्रा, ज्ञानेश्वर और संजीत. धनंजय अनिसाबाद ब्रांच में हैं, ज्ञानेश्वर आशियाना ब्रांच में हैं और संजीत सगुना मोड़ ब्रांच में काम करते हैं. तीनों को 2 अप्रैल को मुंबई के लिए निकलना है. वहां वे अन्य विजेताओं के साथ बिग बी से मिलेंगे. इतना ही नहीं, वे सबी उनके साथ डिनर भी करेंगे. सभी को होटल ग्रांड हयात में रुकवाया जाना है. बिग बी से मिलने को लेकर तीनों ही बेहद उत्साहित हैं और तरह-तरह की तैयारियां कर रहे हैं. कोई डायलॉग सोच रहा है कि क्या-क्या कहना है, तो कोई अच्छा दिखने के लिए शॉपिंग में जुट गया है.

Next Article

Exit mobile version