स्टूडेंट्स के टैलेंट को निखारेगा ‘आइकोनिका’
बीआइटी पटना कैंपस कर रहा है आयोजनसिटी के 80 स्कूलों के स्टूडेंट्स हो सकेंगे शामिलएक से 16 अप्रैल तक होगा आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटनास्कूल के स्टूडेंट्स की प्रतिभा को और निखारने के लिए बीआइटी पटना कैंपस पहल करने जा रहा है. एक अप्रैल से 16 अप्रैल तक पटना के करीब 80 स्कूलों में ‘स्टूडेंट्स टैलेंट […]
बीआइटी पटना कैंपस कर रहा है आयोजनसिटी के 80 स्कूलों के स्टूडेंट्स हो सकेंगे शामिलएक से 16 अप्रैल तक होगा आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटनास्कूल के स्टूडेंट्स की प्रतिभा को और निखारने के लिए बीआइटी पटना कैंपस पहल करने जा रहा है. एक अप्रैल से 16 अप्रैल तक पटना के करीब 80 स्कूलों में ‘स्टूडेंट्स टैलेंट सर्च’ का आयोजन किया जायेगा. जिसमें क्लास फोर से 12वीं तक के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकेंगे. इस बारे में और जानकारी देते हुए ‘आइकोनिका’ के हेड शशांक व गौतम ने बताया कि इस सर्च में चार तरह की कैटेगरी होगी. जिसमें 4-5, 6-7, 8-9, 10-12 क्लास के सब-जूनियर, जूनियर, सब-सीनियर और सीनियर स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं. टीम आइकोनिका अलग-अलग स्कूलों में इस टैलेेंट सर्च को आयोजित करायेगी. पचास रुपये की इंट्री फीस वाले इस टैलेंट सर्च में जीएस, मैथ, एप्टिट्यूट टेस्ट और रिजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल को ‘आइकोनिका 2015’ की ट्रॉफी दी जायेगी. साथ ही टॉप परफॉर्मर को भी अवॉर्ड दिया जाता है. इन्होंने बताया कि इससे पहले 2014 में इस टैलेंट सर्च का आयोजन हो चुका है, तब करीब 40 स्कूल के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था.