गया में सड़क हादसे में अरवल के पिता-पुत्र की मौत

संवाददाता, बोधगयागया-डोभी मुख्य पथ पर स्थित टेकुना फॉर्म के पास सड़क हादसे में बाइक पर सवार पिता-पुत्र की मौत बुधवार को हो गयी. दोनों की पहचान अरवल जिले के कलेर थाने के अगनोर गांव के रहनेवाले (कपड़ा व्यवसायी) मदन साव व उनके बेटे दिनेश कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 10:03 PM

संवाददाता, बोधगयागया-डोभी मुख्य पथ पर स्थित टेकुना फॉर्म के पास सड़क हादसे में बाइक पर सवार पिता-पुत्र की मौत बुधवार को हो गयी. दोनों की पहचान अरवल जिले के कलेर थाने के अगनोर गांव के रहनेवाले (कपड़ा व्यवसायी) मदन साव व उनके बेटे दिनेश कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, वे दोनों बोधगया से गया शहर की ओर लौट रहे थे. बोधगया पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वे दोनों व्यापार मेले में भाग लेने के लिए बोधगया आये थे.

Next Article

Exit mobile version