मसौढ़ी-चार सं / पेज 6

ट्रेन से कट कर अधेड़ व्यक्ति की मौतमसौढ़ी. पीजी खंड के तारेगना व नदवां स्टेशनों के बीच भलुआ के पास बीते मंगलवार की देर रात ट्रेन से कट कर 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. सूचना पाकर बुधवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 10:03 PM

ट्रेन से कट कर अधेड़ व्यक्ति की मौतमसौढ़ी. पीजी खंड के तारेगना व नदवां स्टेशनों के बीच भलुआ के पास बीते मंगलवार की देर रात ट्रेन से कट कर 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. सूचना पाकर बुधवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है.ट्रांसफॉर्मर की चोरीमसौढ़ी. धनरूआ थाना के रेडबिगहा मठ पर स्थित बिजली के एक ट्रांसफॉर्मर को बदमाशों ने बीते मंगलवार की देर रात खोल लिया और ले भागे. इस संबंध में ग्रामीणों ने बुधवार को थाना में शिकायत दर्ज करायी है.पश्चिमी पड़ाव व शौचालय की नीलामी मसौढ़ी. नगर पर्षद द्वारा बुधवार को विभिन्न पड़ावों, शौचालय व सब्जी मंडी की नीलामी आहूत की गयी. इस मौके पर पश्चिमी पड़ाव की नीलामी चार लाख 95 हजार व शौचालय की नीलामी 57 हजार से संपन्न हो गयी, लेकिन पूर्वी पड़ाव की नीलामी नहीं हो सकी . इसके लिए 23 मार्च की तिथि तय की गयी है. इधर, डाकबंगला रोड स्थित सब्जी मंडी की नीलामी के लिए तय राशि की आधी रकम जमा करने के लिए संवेदक को एक घंटे का समय दिया गया है. गुरुवार की सुबह तक राशि नहीं जमा करने पर जमानत राशि जब्त कर ली जायेगी और फिर से उसकी नीलामी 23 मार्च को होगी.

Next Article

Exit mobile version