13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइजीआइएमएस में शीघ्र शुरू होगी स्टेम सेल थेरेपी : डॉ विश्वास

संवाददाता,पटनाआइजीआइएमएस में शीघ्र ही स्टेमसेल एवं थेरेपी से गंभीर मरीज का इलाज होगा. इसके लिए परिसर में बहुत पहले से काम चल रहा है. ये बातें बुधवार को स्टेमसेल थेरेपी एवं ट्रांसप्लांट परिचर्चा का उद्घाटन करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ एन.आर.विश्वास ने कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार में पहली बार स्टेमसेल थेरेपी एवं ट्रांसपलांट […]

संवाददाता,पटनाआइजीआइएमएस में शीघ्र ही स्टेमसेल एवं थेरेपी से गंभीर मरीज का इलाज होगा. इसके लिए परिसर में बहुत पहले से काम चल रहा है. ये बातें बुधवार को स्टेमसेल थेरेपी एवं ट्रांसप्लांट परिचर्चा का उद्घाटन करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ एन.आर.विश्वास ने कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार में पहली बार स्टेमसेल थेरेपी एवं ट्रांसपलांट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसका फायदा मेडिकल छात्र व चिकित्सकों को होगा. संस्थान के एमएस डॉ एसके शाही ने कहा कि संस्थान में किडनी व लीवर की बीमारी तथा ऑरटिज्म एवं हेड इंज्यूरी के काफी मरीज आते हैं. इन मरीजों को स्टेम सेल थेरेपी से जीवन दान मिलेगा. जिसकी शुरुआत शीघ्र होगी. मलयेशिया से आये डॉ प्रमाणिक ने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के मरीजों को इम्यूनोथेरेपी के द्वारा काफी हद तक ठीक किया जा सकता है. इस थेरेपी से उन्हें जीवन भर के लिए कई दवाइयों का सेवन नहीं करना पड़ता है. जर्मनी व चीन से आये डॉ यू लीन काउ एवं जूनटैंग लीन ने बताया कि स्टेम सेल थेरेपी से स्पाइनल कोर्ड इंज्यूरी व हेड इंज्यूरी समेत कई बीमारियों का इलाज करना आसान होता है. मौके पर डॉ सुप्रियो घोष, डॉ मनीष मंडल, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ संगीता पंकज, डॉ विजयानंद चौधरी सहित कई संकाय सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें