दुकान में मिल रहा है आधार कार्ड का फॉर्म
फुलवारीशरीफ: भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना आधार कार्ड के निर्माण व वितरण में भारी अनियमितता देखा जा रही है. आधार कार्ड बनाने के लिए निजी कंपनियों ने फॉर्म उपलब्ध कराने का जिम्मा स्थानीय फोटो स्टेट के दुकानदारों को दे दिया है. इसोपुर में नगर पर्षद के वार्ड नंबर 26 में बांटे जा रहे आधार […]
फुलवारीशरीफ: भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना आधार कार्ड के निर्माण व वितरण में भारी अनियमितता देखा जा रही है. आधार कार्ड बनाने के लिए निजी कंपनियों ने फॉर्म उपलब्ध कराने का जिम्मा स्थानीय फोटो स्टेट के दुकानदारों को दे दिया है.
इसोपुर में नगर पर्षद के वार्ड नंबर 26 में बांटे जा रहे आधार कार्ड स्थल पर ऐसा ही नजारा दिखा.
कई लोगों ने आधार कार्ड बनाने के लिए जब वहां फॉर्म की मांग की , तो साफ कहा गया कि फोटो स्टेट की दुकान से लेकर आइये. यहां फॉर्म खत्म हो गया है. इसके अलावे नगर के नया टोला में आधार कार्ड बनाये गये लोगों को साइबर कैफे में पैसा खर्च करना पड़ रहा है. लोगों के मुताबिक जिनका आधार कार्ड बनाये हुए एक माह से दो माह हो गया, लेकिन पोस्ट ऑफिस से आधार कार्ड की डिलीवरी नहीं पहुंचायी जा रही है.
लोगों को निजी साइबर कैफे से मजबूरी मे 50 रुपये देकर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कराना पड़ रहा है. इस संबंध में संपर्क करने पर पटना के एडीएम शिव शंकर मिश्र ने कहा कि जिस कंपनी के लोग फॉर्म नहीं उपलब्ध करा रहे हैं. उनके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.