डीएवी छात्रा के लापता होने का मामला: प्रिया को ढूंढ़ती रही पुलिस स्कूल का फोटो सामने आया

पटना: छात्रा प्रिया की खोजबीन बुधवार को भी जारी रही. पुलिस पदाधिकारियों द्वारा गठित की गयी टीम ने देर रात तक छापेमारी की. इसमें दानापुर व खगौल इलाके में पुलिस का खासा ध्यान रहा. खगौल में करीब एक घंटे तक छात्रा के परिजन भी साथ रहे. लेकिन सब कुछ के बाद पुलिस को कुछ भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 6:27 AM
पटना: छात्रा प्रिया की खोजबीन बुधवार को भी जारी रही. पुलिस पदाधिकारियों द्वारा गठित की गयी टीम ने देर रात तक छापेमारी की. इसमें दानापुर व खगौल इलाके में पुलिस का खासा ध्यान रहा. खगौल में करीब एक घंटे तक छात्रा के परिजन भी साथ रहे. लेकिन सब कुछ के बाद पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा.

वहीं देर रात प्रिया के पिता व घर के अन्य सदस्य डीएसपी कार्यालय में जमे रहे. वह पुलिस के फोन का इंतजार करते रहे लेकिन प्रिया के मिलने की सूचना उन्हें नहीं मिली.

दरअसल फोन पर मिली धमकी व एसएमएस के बाद प्रिया के घरवाले पूरी तरह से दहशत में हैं. प्रिया की चिंता उन्हें सताये जा रही है. इसका असर यह था कि बुधवार की दोपहर से ही समीर रॉय अपने परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंच गये. वह पहले एसएसपी से मिले और पूरी बात बतायी. इसके बाद उन्हें सिटी एसपी मध्य के पास भेजा गया. काफी देर तक उनसे वार्ता चली. घरवालों से वार्ता के बाद देर शाम पुलिस ने स्कूल प्रबंधन पर धोखाधड़ी के आरोप में एफआइआर दर्ज कर लिया. वहीं दूसरी तरफ प्रिया की तलाश में पुलिस की एक टीम समीर रॉय को लेकर खगौल गयी थी. करीब एक घंटे तक वहां पड़ताल चलती रही लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. इसके बाद समीर रॉय डीएसपी सचिवालय डॉ. मोहम्मद शिब्ली नोमानी के साथ वापस कार्यालय आ गये. उधर पुलिस थाने पर स्कूल के प्रिसिंपल व शिक्षक से पूछताछ करती रही. वहीं समीर रॉय अपने परिजनों के साथ देर रात तक डीएसपी कार्यालय पर जमे रहे. एसएसपी ने परिजनों को जल्द ही प्रिया की बरामदगी का आश्वासन दिया.
परिजनों ने सौंपा स्कूल में पढ़ने का साक्ष्य
प्रिया के परिजन बुधवार को एसएसपी जितेंद्र राणा व सिटी एसपी (मध्य) चंदन कुमार कुशवाहा से मिले और उन्हें डीएवी बीएसइबी में पढ़ने का साक्ष्य सौंपा. इसके साथ ही वे फोटोग्राफ भी दिये, जिसमें प्रिया स्कूल की अन्य छात्राओं के साथ कार्यक्रम में भाग ले रही है. प्रिया के पिता समीर रॉय ने एसएसपी व सिटी एसपी को ग्यारहवीं का मार्कशीट व अन्य दस्तावेज दिया. एक फोटोग्राफ भी उन्होंने दिया, जिसमें डीएवी के प्राचार्य रामानुज प्रसाद व अन्य शिक्षकों के साथ प्रिया भी स्कूल ड्रेस में खड़ी है.

Next Article

Exit mobile version