नाव पलटी, मां-बेटी की मौत

पटना सिटी: दीदारगंज थाना क्षेत्र के जल्ला स्थित सोनावां पंचायत के खासपुर गांव में सोमवार को यात्रियों से भरी नाव के पलटने से 25 लोग पानी की तेज धारा में बह गये. इनमें मां-बेटी की मौत हो गयी, जबकि अन्य लोग किसी प्रकार जान बचाने में सफल रहे. इधर, घटना की खबर से प्रशासनिक महकमे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2013 8:20 AM

पटना सिटी: दीदारगंज थाना क्षेत्र के जल्ला स्थित सोनावां पंचायत के खासपुर गांव में सोमवार को यात्रियों से भरी नाव के पलटने से 25 लोग पानी की तेज धारा में बह गये. इनमें मां-बेटी की मौत हो गयी, जबकि अन्य लोग किसी प्रकार जान बचाने में सफल रहे. इधर, घटना की खबर से प्रशासनिक महकमे में अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने गोताखोर व एनडीआरफ की टीम के साथ डूबे लोगों की तलाश करायी . दोनों की लाशों को बरामद कर लिया गया.

महिलाओं की थी अधिक संख्या
हादसे में बचे दिनेश राय ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे खासपुर गांव से निजी नाव नत्थाचक के रास्ते रक्षा बांध के लिए खुली थी. नाव पर 25 लोग सवार थे. इनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी. बादशाही पाइन के पास नाव में अचानक पानी भरने लगा. नाव के निचले तले के छेद से पानी भर रहा था. लोग पानी निकाल रहे थी, तभी दूसरा छेद हो गया. इसके बाद पानी तेजी से नाव में भरने लगा.

घटनास्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम, अंचलाधिकारी महेंद्र गुप्ता, दीदारगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी, गोताखोर केशव सहनी व राजेंद्र सहनी पहुंचे. प्रशासन की ओर से मृतक के आश्रितों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत साढ़े 21 हजार की राशि दी गयी.

Next Article

Exit mobile version