पटना: ऑटोचालक के वेश में सक्रिय अपराधियों ने सोमवार को एलआइसी एजेंट शायके हुसैन के पॉकेट से 17 हजार रुपये गायब कर दिये. घटना गांधी मैदान थाने के कारगिल चौक के समीप घटी. 62 वर्षीय हुसैन सब्जीबाग में रहते हैं. घटना के बारे में उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर वह एलआइसी कार्यालय जाने के लिए कारगिल चौक पर एक ऑटो पर सवार हुए.
नहीं लिये पैसे
ऑटो पर पहले से चालक के साथ दो यात्री और सवार थे. चालक उन्हें गांधी मैदान थाने की ओर से न ले जाकर उन्हें मगध महिला कॉलेज की ओर से मौर्य होटल के समीप ले गया. इस बीच चालक ने उसे वहीं उतार दिया और कहा कि गाड़ी एक्जिबिशन रोड में नहीं जाती है. ऑटोचालक ने पैसे भी नहीं लिये. इस बीच जब वह एलआइसी कार्यालय पहुंचे और अपने पॉकेट से रूमाल में रखे पैसे निकाले, तो वह गायब था.
यात्री के रूप में ऑटो में बैठे दोनों अपराधियों ने चालक से मिलीभगत कर उनके रुपये निकाल लिये. पिछले महीने ही ऑटोचालक के रूप में सवार कई अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.