पेसू नाइन फीडर 38 घंटे रहा ब्रेकडाउन
पटना: डाकबंगला का पेसू नाइन फीडर लगातार 38 घंटे से ब्रेकडाउन में है. रविवार की सुबह करीब आठ बजे अंडरग्राउंड केबल में फॉल्ट की वजह से ब्रेकडाउन का शिकार हुआ यह फीडर सोमवार की रात 10 बजे तक रिस्टोर नहीं हो सका. इसके चलते इससे जुड़े मोहल्ले में दो दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है. […]
पटना: डाकबंगला का पेसू नाइन फीडर लगातार 38 घंटे से ब्रेकडाउन में है. रविवार की सुबह करीब आठ बजे अंडरग्राउंड केबल में फॉल्ट की वजह से ब्रेकडाउन का शिकार हुआ यह फीडर सोमवार की रात 10 बजे तक रिस्टोर नहीं हो सका. इसके चलते इससे जुड़े मोहल्ले में दो दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है. इन मोहल्लों में पेसू सेवन व टेलीकॉम फीडर से रोटेशन पर बिजली दी जा रही है. इसके चलते पेसू सेवन व टेलीकॉम फीडर से जुड़े इलाकों में भी बिजली कटौती करनी पड़ रही है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पेसू नाइन व सेवन फीडरों से आर ब्लॉक से लेकर कोतवाली, डाकबंगला, स्टेशन रोड, न्यू मार्केट, एक्जिबिशन रोड, फ्रेजर रोड, गांधी मैदान, कदमकुआं सहित आसपास के कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति होती है. रविवार की सुबह आठ बजे यारपुर से लेकर आर ब्लॉक के बीच पेसू नाइन के अंडर ग्राउंड केबल में कहीं खराबी आ गयी. पहले तो इसको ढूंढने में कई घंटे लग गये. देर शाम फॉल्ट का पता लगा, तो उसे दुरुस्त किया गया. मगर दोबारा लाइन दिये जाने पर कहीं दूसरे जगह खराबी आ गयी.
यह फॉल्ट रविवार को नहीं ढूंढा जा सका. सोमवार को एमआरटी व लोकल इंजीनियर पूरे दिन खराबी को ढूंढ कर उसको ठीक करने में जुटे रहे. पेसू के वरीय इंजीनियरों ने दावा किया कि खराबी को दूर कर लिया गया है. पावर ट्रांसफॉर्मर को चार्ज करने के बाद देर रात पेसू नाइन से आपूर्ति बहाल हो जायेगी. वहीं दूसरी ओर, पेसू सेवन व टेलीकॉम फीडर से बिजली काट कर रोटेशन के आधार पर पेसू नाइन के इलाकों में सप्लाइ की गयी.