मोकामा की खबर….सं / पेज 6

वाहन लुटेरा गिरफ्तारमोकामा. पुलिस की नाक में दम कर रखे वाहन लूट की घटनाओं को अंजाम देनेवाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मोकामा थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने बेगूसराय के बीहट निवासी परमानंद पोद्दार की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. गिरफ्तार अपराधी की वाहन लूट के कई मामलों में तलाश थी. परमानंद पोद्दार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 10:03 PM

वाहन लुटेरा गिरफ्तारमोकामा. पुलिस की नाक में दम कर रखे वाहन लूट की घटनाओं को अंजाम देनेवाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मोकामा थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने बेगूसराय के बीहट निवासी परमानंद पोद्दार की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. गिरफ्तार अपराधी की वाहन लूट के कई मामलों में तलाश थी. परमानंद पोद्दार को पहले भी वाहन और सड़क लूट के मामलांे में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर मोकामा थाना छापेमारी कर रही है. पोद्दार पर आठ मामले दर्ज हैं. मोकामा थाने में उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि जून, 2014 में कैडबरी के उत्पाद लदे वाहन की लूट मामले में इसकी गिरफ्तारी हुई है. अब तक नौ अपराधी इस मामले में गिरफ्तार किये जा चुके हैं. हत्या का आरोपित गिरफ्तारमोकामा . नवगछिया जिला में दर्ज हत्या के मामले का फरार आरोपित को मोकामा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी की सूचना नवगछिया जिला पुलिस को दे दी गयी है. गिरफ्तार अपराधी का नाम बारिश कुमार बताया जाता है. वह पुलिस को काफी देर तक उलझाये रखा. पूछताछ में कभी अपना घर बेगूसराय, तो कभी खगडि़या, तो कभी मोकामा बताता रहा. मोकामा इंस्पेक्टर राजेश्वर प्रसाद ने जब पूछताछ की, तो वह गलत नाम बताने लगा और काफी जद्दोजहद के बाद भेद खुला. गिरफ्तार युवक नवगछिया के बिहपुर का निवासी है.

Next Article

Exit mobile version