सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी हो बिहार-दिवस : भाजपा
पटना. बिहार-दिवस को सरकार सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बनाये. सरकार से उक्त मांग गुरुवार को विधान पार्षद व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय मयूख ने की. उन्होंने कहा है कि बिहार-दिवस का आयोजन सिर्फ राज्य व जिला मुख्यालयों में कर सरकार केवल खानापूर्ति कर रही है. इस नाम पर ‘बिहारी-स्वाभिमान’ की बात करनेवाली सरकार बिहार दिवस […]
पटना. बिहार-दिवस को सरकार सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बनाये. सरकार से उक्त मांग गुरुवार को विधान पार्षद व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय मयूख ने की. उन्होंने कहा है कि बिहार-दिवस का आयोजन सिर्फ राज्य व जिला मुख्यालयों में कर सरकार केवल खानापूर्ति कर रही है. इस नाम पर ‘बिहारी-स्वाभिमान’ की बात करनेवाली सरकार बिहार दिवस पर सूबे की आम जनता को उपेक्षित करने का काम कर रही है. सरकार बिहार-दिवस पर सूबे के कलाकारों की भी सम्मानित करने में कोताही बरत रही है. यही नहीं, सरकार बिहार की दुर्लभ कलाकृतियों सुरक्षित तक नहीं रख पा रही है.