विधान परिषद के चुनाव के लिए हॉर्सट्रेडिंग का खेल अभी से शुरू : बैद्यनाथ प्रसाद
– पंचायत प्रतिनिधि का सर्टिफिकेट किया जा रहा जमा- सरकार अपने स्तर से रोकने की व्यवस्था करायेसंवाददाता, पटनाभाजपा के बैद्यनाथ प्रसाद ने आरोप लगाया कि विधान परिषद के चुनाव के लिए हॉर्स ट्रेडिंग का खेल अभी से शुरू है. विधान परिषद में सूचना के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया कि पंचायत प्रतिनिधियों का सर्टिफिकेट जमा […]
– पंचायत प्रतिनिधि का सर्टिफिकेट किया जा रहा जमा- सरकार अपने स्तर से रोकने की व्यवस्था करायेसंवाददाता, पटनाभाजपा के बैद्यनाथ प्रसाद ने आरोप लगाया कि विधान परिषद के चुनाव के लिए हॉर्स ट्रेडिंग का खेल अभी से शुरू है. विधान परिषद में सूचना के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया कि पंचायत प्रतिनिधियों का सर्टिफिकेट जमा कराया जा रहा है, ताकि चुनाव में अपने कब्जे में ले कर इसका फायदा उठाया जा सके. इसके सहारे जम कर धन-बल का खेल होगा. विधान परिषद में पंचायत प्रतिनिधि वोट करते हैं. उन्होंने उप सभापति सलीम परवेज से आग्रह किया कि वे अपने स्तर से सरकार को इसकी देखरेख करने के लिए निदेशित करें. सभी जिले के डीएम को इस पर निगरानी रखने के लिए कहा जाये. उपसभापति ने कहा कि 27 मार्च को पंचायती राज मंत्री अपनी बात रखेंगे. उस दिन इस मुद्दे पर बात रखने के लिए अलग से समय दिया जायेगा.