हज पर जायेंगे 7915 यात्री
पटना. राज्य से 7915 लोग हज यात्रा के लिए गया से मदीना के लिए रवाना होंगे. सभी यात्रियों का रजिस्ट्रेशन हो गया है और ये अगस्त महीने में यात्रा पर निकलेंगे. संख्या पिछले वर्ष की 6500 यात्रियों से करीब 1415 अधिक है. रजिस्ट्रेशन करानेवालों में 7912 बड़े और 3 बच्चे शामिल हैं. अगले चरण में […]
पटना. राज्य से 7915 लोग हज यात्रा के लिए गया से मदीना के लिए रवाना होंगे. सभी यात्रियों का रजिस्ट्रेशन हो गया है और ये अगस्त महीने में यात्रा पर निकलेंगे. संख्या पिछले वर्ष की 6500 यात्रियों से करीब 1415 अधिक है. रजिस्ट्रेशन करानेवालों में 7912 बड़े और 3 बच्चे शामिल हैं. अगले चरण में अब हज यात्रा की पहली किस्त यात्रियों को भरनी होगी, जिसकी तिथि जल्द जारी की जायेगी. राज्य हज कमेटी की वेबसाइट से भी यात्री जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अप्रैल के महीने में हज यात्रियों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किये जाने की संभावना है. यात्रा से पहले उनका फिटनेस टेस्ट और टीकाकरण भी होगा.