प्रिज्म सीमेंट ने डीलरों को किया पुरस्कृत-विज्ञापन

फोटो नोट : फोटो ठीक से लगायेंगे संवाददाता,पटना प्रिज्म सीमेंट ने गुरुवार को एसके मेमोरियल हॉल में डीलर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. कंपनी के संयुक्त महाप्रबंधक (विपणन) केसी श्रीवास्तव ने डीलर्स बंधुओं का स्वागत किया. कहा कि उनके समर्थन से ही हम ऊंचाइयों पर हैं. कंपनी ने 2013-14 के विभिन्न डिपो पटना, बक्सर, आरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 10:03 PM

फोटो नोट : फोटो ठीक से लगायेंगे संवाददाता,पटना प्रिज्म सीमेंट ने गुरुवार को एसके मेमोरियल हॉल में डीलर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. कंपनी के संयुक्त महाप्रबंधक (विपणन) केसी श्रीवास्तव ने डीलर्स बंधुओं का स्वागत किया. कहा कि उनके समर्थन से ही हम ऊंचाइयों पर हैं. कंपनी ने 2013-14 के विभिन्न डिपो पटना, बक्सर, आरा, गया, डोभी, जहानाबाद, वारसलीगंज, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार व सहरसा से सफल तीन डीलरों को शील्ड व प्रमाणपत्र दिया. 2014-15 में हाइटेक विक्रय करने वाले प्रथम चार विजेताओं को बजाज पल्सर डिस्कवर, मोबाइल, लैपटॉप व कैश वाउचर दिया गया.कंपनी ने बिहार क्षेत्र-1 में लगभग 12 डिपो में सर्वोच्च विक्रय करने वालों को पुरस्कृत किया. प्रथम स्थान अग्रवाल स्टील, बक्सर, द्वितीय स्थान सिंह खाद्य भंडार, डेहरी एवं तृतीय स्थान ओम श्री सांईं इंटरप्राइजेज, बक्सर को मिला. मौके पर कंपनी के उपाध्यक्ष सुनील वामदेवन, रीजनल मैनेजर सुधीर उपाध्याय, अरुण कुमार, बलबीर सिंह व सज्जी थॉमस उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version