स्टूडेंट्स ने बढ़ाया डिजाइन की तरफ कदम
फोर्थ सेमेस्टर के स्टूडंेट्स ने बनायी डिजाइनिंगनिफ्ट में लगा एक्जीबिशनलाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट पटना सेंटर के टेक्सटाइल डिजाइनिंग फोर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने ‘टेक्सटाइल डिजाइन टेक्नीक सब्जेक्ट’ पर आधारित अपने कोर्सवर्क की प्रदर्शनी लगायी गयी. टेक्साटइल डिजाइन डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर रजनी श्रीवास्तव की गाइडेंस में लगे इस प्रदर्शनी में स्टूडेंट्स ने पौधों की पत्तियों […]
फोर्थ सेमेस्टर के स्टूडंेट्स ने बनायी डिजाइनिंगनिफ्ट में लगा एक्जीबिशनलाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट पटना सेंटर के टेक्सटाइल डिजाइनिंग फोर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने ‘टेक्सटाइल डिजाइन टेक्नीक सब्जेक्ट’ पर आधारित अपने कोर्सवर्क की प्रदर्शनी लगायी गयी. टेक्साटइल डिजाइन डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर रजनी श्रीवास्तव की गाइडेंस में लगे इस प्रदर्शनी में स्टूडेंट्स ने पौधों की पत्तियों और प्रकृति से प्रेरित होकर ब्लैक जेल पेन की सहायता से विभिन्न तकनीकों का प्रयोग कर के ड्रॉइंग किया. इन चित्रण में टेक्सचर और डॉट्स का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया गया. एक दूसरे प्रयास में इन स्टूडेंट्स ने आम दिनों में प्रयोग होने वाले ऑयल पेस्टल, वैक्स क्रियॉन, वॉश कलर, पोस्टर, फॉयल, ट्रांसपेरेंट पेपर, काइट पेपर जैसे कई अन्य सामानों से टेक्सचर की शानदार कृतियों को बनाया. इस अनोखे प्रयास में स्टूडेंट्स ने अपनी कल्पनाशीलता को बेहतर तरीके से प्रदर्शित किया.