बीआइटी में आयोजित हुआ एनुअल गेस्ट लेक्चर
डॉक्टर विप्लव श्रीवास्तव ने दिया गेस्ट लेक्चरएनुअल गेस्ट लेक्चर के तहत हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटनाबीआइटी पटना सेंटर में ‘बिग, ओपेन, डाटा एंड सिमेंटिक्स फॉर रियल वर्ल्ड एप्लीकेशन’ विषय पर एनुअल गेस्ट लेक्चर कार्यक्रम के अंतर्गत एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें आइबीएम दिल्ली के सीनियर रिसर्चर डॉक्टर विप्लव श्रीवास्तव ने डाटा को सही […]
डॉक्टर विप्लव श्रीवास्तव ने दिया गेस्ट लेक्चरएनुअल गेस्ट लेक्चर के तहत हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटनाबीआइटी पटना सेंटर में ‘बिग, ओपेन, डाटा एंड सिमेंटिक्स फॉर रियल वर्ल्ड एप्लीकेशन’ विषय पर एनुअल गेस्ट लेक्चर कार्यक्रम के अंतर्गत एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें आइबीएम दिल्ली के सीनियर रिसर्चर डॉक्टर विप्लव श्रीवास्तव ने डाटा को सही तरीके से यूज करने पर प्रकाश डाला. इस वर्कशॉप में बीआइटी के सभी ब्रांचों के स्टूडेंट्स ने शिरकत किया. ‘एसोसिएशन फॉर कंप्यूटिंग मशीनरी’ की तरफ से आयोजित इस गेस्ट लेक्चर में डॉक्टर श्रीवास्तव ने इस बात पर चर्चा किया कि, कैसे बड़े डाटा को सरल तरीके से उपलब्ध कराया जाये जिससे आये दिन जो भी रिसर्च से जुड़ी बातों को प्रोडक्टिवली यूज किया जा सके. अपने संबोधन के दौरान डॉक्टर श्रीवास्तव डाटा और उसके सिद्धांतों पर चर्चा करते हुए आने वाले प्रोजेक्ट के लिए डाटा का उपयोग हो सकता है? इस विषय पर भी प्रकाश डाला. इस मौके पर एसीएम स्टूडेंट्स चैप्टर के बीआइटी पटना के रौनक, सौम्य, चिराग, प्रीतम, कुणाल, शुभांशु के साथ सीएसआइटी के एचओडी डॉक्टर कन्हैया लाल भी मौजूद थे.