दो छात्रों के अचेत होने से मची विद्यालय में अफरा-तफरी

इसुआपुर. प्रखंड के मुड़वा स्थित मध्य विद्यालय के दो अचेत बच्चों को जैसे ही पीएचसी लाया गया, वहां अफरा-तफरी मच गयी. लोगों को अचानक गंडामन का मिड डे मील कांंड याद आ गया. स्कूली छात्र धीरज व आरती के उलटी होने के बाद अचेत हो जाने की बात सुन कर चिकित्सक भी फौरन हरकत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 11:03 PM

इसुआपुर. प्रखंड के मुड़वा स्थित मध्य विद्यालय के दो अचेत बच्चों को जैसे ही पीएचसी लाया गया, वहां अफरा-तफरी मच गयी. लोगों को अचानक गंडामन का मिड डे मील कांंड याद आ गया. स्कूली छात्र धीरज व आरती के उलटी होने के बाद अचेत हो जाने की बात सुन कर चिकित्सक भी फौरन हरकत में आ गये. जिसने जहां सुना, वहीं से स्कूल या फिर पीएचसी की ओर भागा. बच्चों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत बेहतर बतायी जाती है. खाया था जंगली फलविद्यालय के दूसरे बच्चों ने पूछताछ के दौरान बताया कि गांव का ही नशेड़ी युवक शंकर राम विद्यालय परिसर में आया था और उसने कुछ फल बच्चों को दिया. फल खाने के बाद ही बच्चों को उलटी शुरू हुई और दो बच्चे मूर्च्छित हो गये. ग्रामीणों ने तत्काल शंकर को पकड़ कर पूछताछ की, तो उसने बांवर का फल खिलाने की बात स्वीकारी. मगर उसका इरादा कुछ गलत नहीं था.

Next Article

Exit mobile version