मैट्रिक परीक्षा में 251 निष्कासित
पटना. गुरुवार को जीव विज्ञान की परीक्षा हुई. इसमें 251 छात्र-छात्राओं को नकल करने की वजह से निष्कासित कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, खगडि़या से 38, मधेपुरा से 14, मुंगेर से 12, भागलपुर से छह, जहानाबाद से नौ, गोपालगंज से छह और बेगूसराय से दो, पूर्णिया से तीन, छपरा से 79, सीवान से तीन, […]
पटना. गुरुवार को जीव विज्ञान की परीक्षा हुई. इसमें 251 छात्र-छात्राओं को नकल करने की वजह से निष्कासित कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, खगडि़या से 38, मधेपुरा से 14, मुंगेर से 12, भागलपुर से छह, जहानाबाद से नौ, गोपालगंज से छह और बेगूसराय से दो, पूर्णिया से तीन, छपरा से 79, सीवान से तीन, मुंगेर से 12, गया से आठ, नवादा से तीन, औरंगाबाद से चार, वैशाली से 12, दरभंगा से दो, नालंदा से तीन, भोजपुर से 40 समेत कुल 251 छात्रों को निष्कासित किया गया है.