— समिति ने अनुशंसा पर अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा सीएम के पास संवाददाता,पटनापटना नगर निगम के आयुक्त कुलदीप नारायण के निलंबन मामले पर गुरुवार को निलंबन समीक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में कुलदीप नारायण को निलंबन मुक्त करने के तमाम पहलुओं पर गंभीरता से विचार किया गया. बैठक में यह बात भी सामने आयी कि हाइकोर्ट ने उनके पदस्थापन पर रोक लगा रखी थी. इस वजह से उन्हें निलंबन मुक्त नहीं किया जा रहा था. अब जब हाइकोर्ट ने यह रोक हटा ली है,तो उन्हें निलंबन मुक्त किया जा सकता है. इसके अलावा अन्य पहलुओं पर विचार करने के बाद समिति ने कुलदीप नारायण को निलंबन मुक्त करने की अनुशंसा कर दी है. हालांकि इस संबंध में अंतिम फैसला सीएम के स्तर से होना है. इसके बाद ही इससे संबंधित अधिसूचना जारी होगी. समिति में वित्त विभाग के प्रधान सचिव रामेश्वर सिंह और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी भी सदस्य हैं. समिति ने अपनी अनुशंसा करने के मामले पर अंतिम स्वीकृति प्रदान करने के लिए इसे सीएम के पास भेज दिया है.
कुलदीप नारायण को निलंबन मुक्त करने की अनुशंसा
— समिति ने अनुशंसा पर अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा सीएम के पास संवाददाता,पटनापटना नगर निगम के आयुक्त कुलदीप नारायण के निलंबन मामले पर गुरुवार को निलंबन समीक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में कुलदीप नारायण को निलंबन मुक्त करने के तमाम पहलुओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement