बस क्यू सेंटर के लिए निगम ने उपलब्ध करायी राशि
पटना . राजधानी में सिटी बसों के ठहराव के लिए 104 स्थानों पर बस क्यू सेंटर बनाये जा रहे हैं. गुरुवार को नगर वित्त नियंत्रक ने बुडको एमडी को साढ़े सात करोड़ रुपये का चेक उपलब्ध करा दिया है. वित्त नियंत्रक पीके सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देश के बाद राशि उपलब्ध करा दी गयी […]
पटना . राजधानी में सिटी बसों के ठहराव के लिए 104 स्थानों पर बस क्यू सेंटर बनाये जा रहे हैं. गुरुवार को नगर वित्त नियंत्रक ने बुडको एमडी को साढ़े सात करोड़ रुपये का चेक उपलब्ध करा दिया है. वित्त नियंत्रक पीके सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देश के बाद राशि उपलब्ध करा दी गयी है.