आज दर्जनों इलाकों में तीन घंटे गुल रहेगी बिजली
संवाददाता,पटना : शुक्रवार को 33 केवीए दानापुर एक, 11 केवीए मेस, 11 केवीए राजीव नगर फीडर और एसके पुरी पावर सब स्टेशन का मेंटेनेंस होगा. मेंटेनेंस कार्य गरमी में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए किया जा रहा है. इसको लेकर दानापुर-एक, मेस व राजीव नगर फीडर का मेंटेनेंस 11 बजे से दो बजे […]
संवाददाता,पटना : शुक्रवार को 33 केवीए दानापुर एक, 11 केवीए मेस, 11 केवीए राजीव नगर फीडर और एसके पुरी पावर सब स्टेशन का मेंटेनेंस होगा. मेंटेनेंस कार्य गरमी में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए किया जा रहा है. इसको लेकर दानापुर-एक, मेस व राजीव नगर फीडर का मेंटेनेंस 11 बजे से दो बजे तक और एसके पुरी सब स्टेशन का मेंटेनेंस 11 से एक बजे तक होगा. इससे इन फीडरों से आपूर्ति क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. पेसू अधिकारी ने बताया कि तीन घंटे मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. इसको लेकर प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोग पीने के पानी संचित कर लें, ताकि कोई परेशानी नहीं हो. प्रभावित क्षेत्र : एजी कॉलोनी, सीडीए कॉलोनी, जय प्रकाश नगर, रूकनपुरा, होहिया पथ, जेल रोड, जगदेव पथ, बीएमपी कैंपस, महुआ बाग, धनौत, तहाल टोला, सगुना मोड़, फुलवारी जेल, बजरंग कॉलोनी, हरिदासपुर, मूर्गिया चक, कोथवा, आइएस कॉलोनी, अर्पणा बैंक कॉलोनी, जलालपुर सिटी, राम जयपाल नगर, एसके पुरम, रंजन पथ, सरारी, द्वारिका पुरी, जजेज कॉलोनी, एसके पुरी, आनंदपुरी, सहदेव महतो मार्ग, पंत भवन, बीसी रोड, नेहरू नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, एक्सटीटीआइ, जय प्रकाश नगर, राधा नगर और राजीव नगर इलाके शामिल हैं.