श्रमजीवी एक्सप्रेस का कपलिंग टूटा, हादसा टला
पटना. पटना जंकशन से सटे बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों को जोड़नेवाली कपलिंग टूट गयी. रेलवे सूत्रों ने बताया कि श्रमजीवी एक्सप्रेस राजगीर से दिल्ली जा रही थी. बिहारशरीफ स्टेशन के पास बोगी संख्या एस चार की कपलिंग टूट गयी, जिससे इंजन […]
पटना. पटना जंकशन से सटे बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों को जोड़नेवाली कपलिंग टूट गयी. रेलवे सूत्रों ने बताया कि श्रमजीवी एक्सप्रेस राजगीर से दिल्ली जा रही थी. बिहारशरीफ स्टेशन के पास बोगी संख्या एस चार की कपलिंग टूट गयी, जिससे इंजन व रेल के चार डिब्बे अलग हो गये. ट्रेन करीब 100 मीटर तक आगे निकल गयी. घटना सुबह नौ बजे के आस-पास की है. वहीं अलग हुई बोगी पर जैसे ही गार्ड की नजर पड़ी, तो उसने वॉकी-टॉकी के माध्यम से ड्राइवर को सूचित कर ट्रेन रोकने का कहा. मौके पर पहुंची मरम्मत टीम ने ट्रेन से अलग हुई बोगियों को जोड़ा. ट्रेन धीमी गति से पटना जंकशन आयी. यहां पर ट्रेन की बोगियों को सही तरीके से जोड़ा गया. इससे ट्रेन दो घंटे लेट जंकशन से रवाना हुई. रेल अधिकारियों का कहना है कि चेन पुलिंग से यह समस्या आयी है.