इलेक्ट्रिक दुकान में लगी आग सिलिंडर फटा, दहला इलाका
पटना : जक्कनपुर थाने के इंदिरा नगर रोड संख्या तीन स्थित अरुण कुमार के तीन मंजिले मकान में ग्राउंड फ्लोर स्थित इलेक्ट्रिक की दुकान में गुरुवार की अहले सुबह अचानक ही आग लग गयी. दुकान बंद थी और अंदर में दो बड़े गैस सिलिंडर रखे थे. इनमें से एक सिलिंडर ब्लास्ट कर गया और इलाका […]
पटना : जक्कनपुर थाने के इंदिरा नगर रोड संख्या तीन स्थित अरुण कुमार के तीन मंजिले मकान में ग्राउंड फ्लोर स्थित इलेक्ट्रिक की दुकान में गुरुवार की अहले सुबह अचानक ही आग लग गयी. दुकान बंद थी और अंदर में दो बड़े गैस सिलिंडर रखे थे. इनमें से एक सिलिंडर ब्लास्ट कर गया और इलाका दहल उठा.
आवाज इतनी भयावह थी कि दुकान का शटर गिर कर रोड पर आ गया. आग की लपटें फस्र्ट फ्लोर के बेडरूम तक चली गयीं. जिस समय घटना हुई, उस समय सभी सो रहे थे और विस्फोट की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया.
अरुण कुमार व उनके परिजन नीचे की ओर भागे और जान बचायी. घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंच गयीं, तब जाकर आग पर काबू पाया गया. आग के कारण दुकान में रखा सारा इलेक्ट्रिक सामान जल गया. हालांकि दुकान में रखा सिलिंडर जल कर रह गया, यदि वह भी विस्फोट करता तो स्थिति और भयावह हो सकती थी. फायर ब्रिगेड वाले उस सिलिंडर को साथ लेते गये.