17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे बिहार में मनेगा बिहार दिवस, पटना में मुख्य समारोह

पटना : पूरे राज्य भर में बिहार दिवस मनाया जायेगा. पटना समेत सभी जिला मुख्यालयों में इसका आयोजन किया जायेगा. इसमें स्कूली बच्चों के साथ-साथ अन्य विभागों के भी कार्यक्रम होंगे. 22 से 24 मार्च तक होनेवाले बिहार दिवस में मुख्य समारोह पटना के गांधी मैदान में होगा. मुख्य समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]

पटना : पूरे राज्य भर में बिहार दिवस मनाया जायेगा. पटना समेत सभी जिला मुख्यालयों में इसका आयोजन किया जायेगा. इसमें स्कूली बच्चों के साथ-साथ अन्य विभागों के भी कार्यक्रम होंगे. 22 से 24 मार्च तक होनेवाले बिहार दिवस में मुख्य समारोह पटना के गांधी मैदान में होगा. मुख्य समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.
इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री पीके शाही ने दी. शिक्षा विभाग में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बिहार दिवस को लेकर शिक्षा, कृषि, उद्योग, कल्याण, आपदा प्रबंधन विभाग अपनी-अपनी तैयारी कर रहा है. इस बार बिहार दिवस का बजट साढ़े पांच करोड़ है. इसमें सभी जिलों को दो-दो लाख रुपये दिये गये हैं, जबकि पटना में तीन दिनों तक होनेवाले इस समारोह के लिए करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे. पटना के गांधी मैदान के अलावा श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल और प्रेमचंद रंगशाला में कार्यक्रम होंगे. 22 मार्च को गांधी मैदान में मुख्य समारोह के बाद लेजर शो व लोकगीत समेत सुगम संगीत का आयोजन किया जायेगा.
वहीं , कृष्ण मेमोरियल हॉल में शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें सितार वादन, तबला, शास्त्रीय गायन, वायलिन व बांसुरी की जुगलबंदी, कथक नृत्य और सरोद वादन होगा. वहीं , 24 मार्च को प्रेमचंद रंगशाला में मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
मुख्य समारोह में 3500 बच्चे होंगे शामिल : बिहार दिवस पर पटना में होनेवाले मुख्य समारोह में राज्य भर के 35 सौ बच्चे शामिल होंगे. इनके साथ शिक्षक भी रहेंगे. वे विभिन्न एक्टिविटी में भाग लेंगे. इनके रहने के लिए पटना के स्कूलों में व्यवस्था की गयी है. इनके अलावा जन शिक्षा के 500 कलाकार भी आ रहे हैं. वे लोग अग्रसेन भवन में ठहरेंगे. इन सभी के खाने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी महिला समाख्या समूह को दी गयी है.
बिहार दिवस पर गांधी मैदान में दिखेगा सैफ्टी पार्क : बिहार दिवस पर 22-24 मार्च तक बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गांधी मैदान में सेफ्टी पार्क तैयार करेगा. इसमें ट्रैफिक सेफ्टी, स्कूल सेफ्टी, गैस सिलिंडर, अपार्टमेंट सेफ्टी की जानकारी दी जायेगी. इसके साथ-साथ एक ट्रेनिंग हॉल की भी व्यवस्था रहेगी, जिसमें ऑटो ड्राइवर, प्राइवेट स्कूल बस के ड्राइवर और बीएसआरटीसी के ड्राइवर्स को ट्रेनिंग दी जायेगी. इसकी जानकारी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने दी.
सूचना भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि बिहार दिवस पर प्राधिकरण 18 स्टॉल लगायेगा. इसमें आपदा के समय कैसे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाये इसके लिए सिविल डिफेंस का स्टॉल होगा. एसडीआरएफ-एनडीआरएफ के स्टॉल के अलावा फिल्म गैलरी, काटरून गैलरी, वाश-सैनेटिन के साथ-साथ भूकंप सुरक्षा क्लिनिक भी रहेंगे.
बिहार दिवस पर ज्यादा-से-ज्यादा स्कूली बच्चे व लोग आयें और वे प्राधिकरण की ओर से लगाये गये स्टॉलों की जानकारी लें. उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए एजुकेशन के साथ इंटरटेनमेंट यानी एडुटेनमेंट पर विशेष फोकस दिया जा रहा है. लोग आपदा मित्र बनें और एक्सीडेंट या आपदा के पीड़ितों की मदद करने का संकल्प लें. स्कूल सेफ्टी के लिए मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा योजना के तहत 73 हजार स्कूलों में योजना लागू की जा रही है.
उन्होंने कहा कि भूकंप आने से लोग नहीं मरते, बल्कि बिल्डिंग के गिरने से लोगों की जान जाती है. इसके लिए बेहतर कंस्ट्रक्शन होना चाहिए. सेफ्टी पार्क में लाइव कमरा का निर्माण और अपार्टमेंट की सेफ्टी के बारे में भी बताया जायेगा. इसमें रेडक्रॉस, अगिAशमन, एनआइटी, बीआइटी, पटना ट्रैफिक पुलिस, यूनिसेफ व सेव द चिल्ड्रेन भी सहयोग करें. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ मधुबाला व मोनिशा दुबे भी मौजूद थीं.
समारोह में कार्यक्रमों की झड़ी
पटना: मिले सुर मेरा तुम्हारा थीम के साथ 22 से 23 मार्च तक कार्यक्रमों की झड़ी सजनेवाली है. कहीं मुशायरा तो, कहीं नृत्य- संगीत की धूम होगी. अलग -अलग दिन अलग -अलग स्थानों में एक से बढ़ कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी. ऐसे में अगर आप बिहार दिवस में घूमने की सोच रहे हैं, तो होनेवाले कार्यक्रमों को नोट कर लें.
उद्घाटन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का विवरण (22 से 24 मार्च तक)
गांधी मैदान
22 मार्च उद्घाटन समारोह : शाम 4.30 से 5.30 तक : राज्यगीत एवं प्रार्थना गीत, बिहार गौरव गान (नृत्य नाटिका)
लेजर शो : शाम 6.30 से 7.00 : शारदा सिन्हा द्वारा लोकगीत : शाम 7.00 बजे से 8.00 तक
सोना महापात्र द्वारा सुगम संगीत : रात्रि 8.00 से 10 बजे तक
23 मार्च, दूसरे दिन राज्य गीत : शाम 5.30 से 6.00 तक : बिहार नाटक एकेडमी द्वारा रिदम ऑफ बिहार : शाम 6.00 से6.30 तक
लेजर शो शाम : 6.30 से 7.00 तक : भूमि त्रिवेदी द्वारा फिल्म संगीत 7.00 से 8.30 तक
24 मार्च , तीसरे दिन राज्य गीत : शाम 5.30 से 6.00 बजे तक : बिहार संगीत नाटक एकेडमी द्वारा मेलोडी ऑफ बिहार: शाम 6.00 से 6.30 तक
लेजर शो : शाम 6.30 से 7.00 बजे तक : शशि सुमन द्वारा सुगम संगीत: शाम 7.00 से 8.00 बजे तक
सलीम, सुलेमान ग्रुप द्वारा: शाम 8.00 से रात्रि 10.00 तक
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल
22 मार्च : पंडित नयन घोष द्वारा सितार वादन व तबला संगत: शाम 7.00 से 8.30 तक
सखी समूह द्वारा शास्त्रीय गायन: शाम 8.30 से रात्रि 10.00 बजे तक
23 मार्च : वायलिन एवं बांसुरी की जुगलबंदी : शाम 7.00 से8.30 तक
पंडित राजेंद्र गंगानी द्वारा कथक नृत्य : शाम 8.30 से रात्रि 10.00 बजे तक
24 मार्च : कलाकार अयान अली बंगश आदि द्वारा सरोद वादन: शाम 7.00 से 8.30 तक
एहसान हुसैन एवं आदिल द्वारा कव्वाली : शाम 8.30 से 10.30 तक
प्रेमचंद रंगशाला
24 मार्च : शाम 7.00 बजे से अखिल भारतीय मुशायरा व कवि सम्मेलन
गांधी मैदान के अन्य कार्यक्रम (22- 24 मार्च) प्रात : 10 से 4 बजे तक
दिल्ली में भी मनेगा बिहार उत्सव
पटना : बिहार के 103 वां स्थापना दिवस पर दिल्ली में बिहार उत्सव 2015 का आयोजन किया गया है. उद्योग विभाग की ओर से 16 से 30 मार्च तक बिहार उत्सव आइएनए दिल्ली हाट में मनाया जा रहा है. उद्योग विभाग के उप निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार स्थापना दिवस पर कार्यक्रम बिहार की संस्कृति परंपरा,कला व पर्यटन को दर्शाता है. उत्सव के दौरान हस्तकरघा व हस्तशिल्प के उत्कृष्ट सामानों की बिक्री व सह प्रदर्शनी का आयोजन 30 मार्च तक होगा. बिहार उत्सव का मुख्य आयोजन 22 से 24 मार्च के बीच होगा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. बिहार की संस्कृति को दर्शाने के लिए लोक गीत व नृत्य कला कार्यक्रम प्रस्तुत होगा.
सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी हो बिहार दिवस : भाजपा
पटना : बिहार दिवस को सरकार सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बनाये. उक्त मांग गुरुवार को विधान पार्षद व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय मयूख ने की. उन्होंने कहा है कि बिहार दिवस का आयोजन सिर्फ राज्य व जिला मुख्यालयों में कर सरकार केवल खानापूर्ति कर रही है. इस नाम पर ‘बिहारी स्वाभिमान’ की बात करनेवाली सरकार बिहार दिवस पर सूबे की आम जनता को उपेक्षित करने का काम कर रही है. सरकार बिहार दिवस पर सूबे के कलाकारों की भी सम्मानित करने में कोताही बरत रही है. यही नहीं, दुर्लभ कलाकृतियों सुरक्षित तक नहीं रख पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें