दूसरे सेमी फाइनल में टारगेट जिम विजयी
हसनपुरा . प्रखंड के उसरी खुर्द में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल मैच शेखपुरा बनाम टारगेट जिम के बीच खेला गया. टॉस जीत कर टारगेट जिम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 175 रन बनाये. जवाब में शेखपुरा की टीम 16 ओवरों में 160 रन ही बना सकी और […]
हसनपुरा . प्रखंड के उसरी खुर्द में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल मैच शेखपुरा बनाम टारगेट जिम के बीच खेला गया. टॉस जीत कर टारगेट जिम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 175 रन बनाये. जवाब में शेखपुरा की टीम 16 ओवरों में 160 रन ही बना सकी और टारगेट जिम ने 15 रनों से मैच जीत कर फाइनल में जगह बना ली. मौके पर संचालक लड्डू खां उर्फ शमशाद खां, जलाल अहमद, संतोष कुमार, सुनील कुमार, मुन्ना पॉल्ट्री फार्म, जमा अहमद, नादिर रजा, जिशान हैदर , तौकीर अली, अरमान अली आदि उपस्थित थे.