एएनएम का निबंधन प्रमाणपत्र जाली, प्राथमिकी दर्ज
61,333 रुपये वापस करने का निर्देशतरैया (सारण). रेफरल अस्पताल, तरैया की एएनएम (परिचारिका) का निबंधन प्रमाण-पत्र जाली पाया गया है. इस संंबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने एएनएम सरिता कुमारी के खिलाफ तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के […]
61,333 रुपये वापस करने का निर्देशतरैया (सारण). रेफरल अस्पताल, तरैया की एएनएम (परिचारिका) का निबंधन प्रमाण-पत्र जाली पाया गया है. इस संंबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने एएनएम सरिता कुमारी के खिलाफ तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के चिंतामनीचक के जखराज निवासी व एएनएम, तरैया में पदस्थापित सरिता कुमारी से सूद समेत मानदेय राशि 61,333 रुपये वापस करने का निर्देश दिया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री प्रसाद ने एएनएम का निबंधन प्रमाण-पत्र जांच के लिए पटना परिचारिका निबंधन परिषद को भेजा था. निबंधन परिषद ने जांच रिपोर्ट उपलब्ध करायी, जिसमें एएनएम का निबंधन प्रमाण-पत्र जाली होने का खुलासा किया गया है. इस आलोक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.