पिता व दुधमुंही बच्ची की मौत, एक भरती
बिहटा: थाना क्षेत्र के कुतुलपुर गांव में सोमवार को पारिवारिक कलह व आर्थिक तंगी से ऊब कर एक पिता ने अपनी दो बच्चियों को जहर खिला खुद भी जहर खा ली. घटना के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में लोगों ने सभी पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया. जहां छह माह की […]
बिहटा: थाना क्षेत्र के कुतुलपुर गांव में सोमवार को पारिवारिक कलह व आर्थिक तंगी से ऊब कर एक पिता ने अपनी दो बच्चियों को जहर खिला खुद भी जहर खा ली. घटना के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में लोगों ने सभी पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया. जहां छह माह की बच्ची नेहा कुमारी व पिता उमेश पासवान की मौत इलाज के दौरान हो गयी.
ढ़ाई साल की बच्ची मुस्कान को पटना रेफर किया गया. जहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी जाती है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया. मृतक की पत्नी रिंकू देवी के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
इस संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि ससुर रामदेव पासवान कुछ दिनों से बीमार थे, उन्हें इलाज कराने में काफी रुपये खर्च हो गये, जिससे आर्थिक संतुलन खराब हो गया था. एक सप्ताह पूर्व मेरे पति ने अपने शेष चार भाइयों व माता सियामणि देवी से पिता के इलाज के लिए रुपये की मांग की थी. लेकिन इन सभी लोगों ने रुपये देने से इनकार कर दिया. इसके बाद मेरे पति ने पंचायत के सरपंच व मुखिया से मिल कर पैतृक संपत्ति की बंटवारा करने की गुहार लगायी थी.
सरपंच और मुखिया ने रविवार को पंचायत कर समस्या के समाधान करने की बात कही थी. सोमवार को सभी भाइयों ने आपस में लड़ाई-झगड़ा करने लगे. इसी क्रम में मेरे पति ने गुस्से में आकर गेहूं में डालने के लिए घर में रखे सल्फास की गोली निकाल दोनों मासूम बच्चियों मुस्कान (ढ़ाई वर्ष) व नेहा (छह माह) को खिला खुद भी खा लिये. घटना के तुरंत बाद सभी को अस्पताल में भरती कराया गया. जहां बच्ची नेहा व पति की मौत हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि झगड़ा के बाद गुस्से में आकर घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस हर बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.