दिनकर के नाम पर विवि बनाने की मांग को लेकर धरना

पटना. एनएसयूआइ द्वारा बेगूसराय में राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर एक दिवसीय महाधरना पटना के कारगिल चौक पर दिया गया. हिंदी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने कहा कि दिनकर के नाम पर विवि की स्थापना गौरव की बात है और इस मांग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 8:03 PM

पटना. एनएसयूआइ द्वारा बेगूसराय में राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर एक दिवसीय महाधरना पटना के कारगिल चौक पर दिया गया. हिंदी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने कहा कि दिनकर के नाम पर विवि की स्थापना गौरव की बात है और इस मांग की ओर बिहार सरकार को ध्यान केंद्रित करना चाहिए. जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि इससे पूर्व कवियों के नाम पर विवि की स्थापना हो चुकी है. मौके पर एनएसयूआइ राष्ट्रीय प्रतिनिधि निशांत कुमार ने कहा कि संगठन लगातार विवि बनाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है. मौके पर एनएसयूआइ से पीयू के पूर्व अध्यक्ष सुधीर शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष असीफ इकबाल, जिलाध्यक्ष टिंकू कुमार, महासचिव अभिषेक कुमार, मोहम्मद जसीम समेत दर्जनों छात्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version