चार दिवसीय प्रिंटमेकिंग एग्जिबिशन आज से
24 मार्च तक आर्ट्स कॉलेज में लगेगी प्रदर्शनीलाइफ रिपोर्टर @ पटनाकला एवं शिल्प महाविद्यालय (आर्ट्स कॉलेज) में शनिवार से चार दिवसीय प्रिंटमेकिंग एग्जिबिशन शुरू होगा. 24 मार्च तक चलनेवाली प्रदर्शनी छापा कला विभाग की ओर से लगायी जा रही है. डिपार्टमेंट में दूसरे वार्षिक एग्जिबिशन का उद्घाटन 12.30 बजे होगा. छापा कला पर व्याख्यान माला […]
24 मार्च तक आर्ट्स कॉलेज में लगेगी प्रदर्शनीलाइफ रिपोर्टर @ पटनाकला एवं शिल्प महाविद्यालय (आर्ट्स कॉलेज) में शनिवार से चार दिवसीय प्रिंटमेकिंग एग्जिबिशन शुरू होगा. 24 मार्च तक चलनेवाली प्रदर्शनी छापा कला विभाग की ओर से लगायी जा रही है. डिपार्टमेंट में दूसरे वार्षिक एग्जिबिशन का उद्घाटन 12.30 बजे होगा. छापा कला पर व्याख्यान माला का भी आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी डॉ राखी कुमारी ने दी. इसमें डॉ राखी एवं प्रो संगीता कुमारी के काम के साथ 22 स्टूडेंट्स के दो-दो वर्क कॉलेज की गैलरी में प्रदर्शित किये जायेंगे. यह प्रदर्शनी सभी के लिए ओपेन है. कला प्रेमी कॉलेज की गैलरी में पहुंच कर कलाकृतियों का आनंद ले सकते हैं.