प्रोग्रामिंग के बारे में जानकारी लेंगे बीआइटी स्टूडेंट्स
बीआइटी पटना कैंपस में होगा आयोजनफेमस अमेरिकी कंपनी के एक्सपर्ट देंगे जानकारीलाइफ रिपोर्टर @ पटनाबीआइटी पटना सेंटर में अमेरिका की कंपनी ‘टॉप कोडर’ की तरफ से एक दिन के वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन में प्रोग्रामर्स, डिजानर्स और डेवलपर्स को जानकारी दी जायेगी. इस बारे में और बताते हुए एसीएम स्टूडेंट्स चैप्टर बीआइटी […]
बीआइटी पटना कैंपस में होगा आयोजनफेमस अमेरिकी कंपनी के एक्सपर्ट देंगे जानकारीलाइफ रिपोर्टर @ पटनाबीआइटी पटना सेंटर में अमेरिका की कंपनी ‘टॉप कोडर’ की तरफ से एक दिन के वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन में प्रोग्रामर्स, डिजानर्स और डेवलपर्स को जानकारी दी जायेगी. इस बारे में और बताते हुए एसीएम स्टूडेंट्स चैप्टर बीआइटी पटना के स्टूडेंट्स सौम्य ने बताया कि चैप्टर के जैम पैक्ड इवेंट के अंतर्गत इस वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. इसका मकसद बीआइटी पटना के स्टूडेंट्स को कंपीटीटिव प्रोग्रामिंग के बारे में बेहतर जानकारी देना है. पूरी दुनिया में इस तरह का वर्कशॉप आर्गनाइज होते रहते हैं. सौम्य ने बताया कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और क्योरा के को-फाउंडर एडम डी एंजलो इस संस्था के मेंबर रह चुके हैं. वर्कशॉप का आयोजन 26 मार्च को किया जायेगा.वर्कशॉप में होंगे कई कार्यक्रमइस वर्कशॉप में पार्टिसिपेंट के लिए एक एक्सक्लूजिव प्रोग्रामिंग कांटेस्ट का आयोजन किया जायेगा. ‘सिंगल राउंड मैच’ थीम के नाम से आयोजित होनेवाले इस मैच के विनर को टॉपकोडर की तरफ से इनाम भी दिया जायेगा. इस इवेंट में पार्टिसिपेंट्स को पांच से दस प्रश्न सॉल्व करने के लिए दिये जायेंगे. यह मैच ऑनलाइन होगा. इसके अलावा इस वर्कशॉप मे गेस्ट लेक्चर के साथ हैंड्स औन प्रोग्रामिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा. सौम्य ने बताया कि इसमें हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फ्री है, जिसकी जानकारी एसीएम स्टूडेंट्स चैप्टर के फेसबुक पेज ाु.ूङ्मे/ंूेु्र३स्रं३ल्लं और ब्लॉग ु्र३स्रं३ल्लं. ंूे. ङ्म१ॅ से ली जा सकती है. इसके अलावा स्टूडेंट्स एसीएम को-ऑर्डिनेटर से भी संपर्क कर सकते हैं.