मसौढ़ी-पांच / पेज 7/ फोटो / फुलवारी में जोड़ें
सरकार विकास के प्रति है प्रतिबद्ध : मंत्री, सात करोड़ 38 लाख की लागत से किया सड़क व पुलों का उद्घाटन व शिलान्यासमसौढ़ी. सूबे की सरकार विकास के लिए संकल्पित है. सरकार की प्राथमिकता गांवों को सड़कों से जोड़ने की है. उक्त बातें ग्रामीण कार्य विभाग और संसदीय मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को सात […]
सरकार विकास के प्रति है प्रतिबद्ध : मंत्री, सात करोड़ 38 लाख की लागत से किया सड़क व पुलों का उद्घाटन व शिलान्यासमसौढ़ी. सूबे की सरकार विकास के लिए संकल्पित है. सरकार की प्राथमिकता गांवों को सड़कों से जोड़ने की है. उक्त बातें ग्रामीण कार्य विभाग और संसदीय मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को सात करोड़ 38 लाख 45 हजार सात सौ की लागत से पुनपुन प्रखंड के चंदुआरा से गवसपुर के नाला में नवनिर्मित पुल के उद्घाटन समेत छह अन्य सड़कों के शिलान्यास करने के बाद डुमरी में आयोजित सभा में कहीं. उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर जोर देते हुए ग्रामीणों से इस पर अपनी पैनी नजर बनाये रखने का आग्रह किया. उपभोक्ता व संरक्षण मंत्री सह स्थानीय विधायक श्याम रजक ने ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में इतनी बड़ी लागत से पुल के निर्माण व सड़कों के शिलान्यास के लिए ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार के प्रति आभार जताया . मौके पर ग्रामीण कार्य अभियंता संगठन के कार्यपालक अभियंता, जदयू के नेता अंजनी कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.