एयरटेल ने माय एयरटेल एप्लीकेशन को किया रिबूट-विज्ञापन
पटना. भारती एयरटेल ने माय एयरटेल मोबाइल एप्लीकेशन को रिबूट किया है. एप्लीकेशन का नया वर्जन कई फ्रेश फीचर्स तथा केपिबिलिटिज के साथ लोडेड भी है. एप्लीकेशन कुछ ही दिनों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी के निदेशक (कंज्यूमर बिजनेस)श्रीनिगोपालन ने कहा कि अब ग्राहक किसी भी मोबाइल नंबर को रिचार्ज करने के लिए […]
पटना. भारती एयरटेल ने माय एयरटेल मोबाइल एप्लीकेशन को रिबूट किया है. एप्लीकेशन का नया वर्जन कई फ्रेश फीचर्स तथा केपिबिलिटिज के साथ लोडेड भी है. एप्लीकेशन कुछ ही दिनों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी के निदेशक (कंज्यूमर बिजनेस)श्रीनिगोपालन ने कहा कि अब ग्राहक किसी भी मोबाइल नंबर को रिचार्ज करने के लिए माय एयरटेल का उपयोग कर सकेंगे. पहले रिचार्ज के मूल्य के बराबर कूपन, बर्थ डे वीक तथा आनेवाले कई सप्ताहों में रोमांचक ऑफर के साथ एयरटेल कूपन प्राप्त कर सकेंगे.