ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस में हथियार दिखा कर लूटा
– खुसरूपुर स्टेशन पर चार हथियार बंद बदमाशों ने दिया घटना को अंजामसंवाददाता, पटना/खुसरूपुर ओखा से गुवाहाटी जा रही ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस (15635) में शुक्रवार की सुबह खुसरूपुर रेलवे स्टेशन के बीच चार हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. कई यात्रियों से मारपीट कर नकदी समेत करीब लाखों रुपये के जेवरात लूट ले गये. ट्रेन […]
– खुसरूपुर स्टेशन पर चार हथियार बंद बदमाशों ने दिया घटना को अंजामसंवाददाता, पटना/खुसरूपुर ओखा से गुवाहाटी जा रही ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस (15635) में शुक्रवार की सुबह खुसरूपुर रेलवे स्टेशन के बीच चार हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. कई यात्रियों से मारपीट कर नकदी समेत करीब लाखों रुपये के जेवरात लूट ले गये. ट्रेन में चल रहे आरपीएफ स्क्वायड को इसकी भनक तक नहीं लगी. जीआरपी और आरपीएफ की टीमें लुटेरों की तलाश में आसपास के गांवों में दबिश दे रही है. खुसरूपुर जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार ओखा गुवाहाटी सुबह छह बजे खुसरूपुर स्टेशन पहुंची. तभी स्लीपर कोच 12 में चार बदमाशों ने तमंचे लहराने शुरू का दिये. उन्होंने सुनील नाम के एक यात्री से हजारों रुपये नकद, मोबाइल फोन और सूटकेस लूट लिये. साथ ही कुछ महिलाओं के सर पर तमंचे सटा कर उनसे गहने व सामान लूट लिये. वहीं, शोर मचाने पर यात्रियों को गोली मारने की धमकी देकर शांत कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले. बाद में यात्रियों ने रेलवे कंट्रोल रूम को वारदात की जानकारी दी. यात्रियों के अनुसार डकैत नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात लूट ले गये. वहीं, घटना की जानकारी देते हुए खुसरूपुर से थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सुनील कुमार नामक एक यात्री ने लिखित में सूचना दी है. जीआरपी मामले को दर्ज कर छानबीन कर रही है.