भूगर्भ जल स्तर गिरा गहराया जल संकट
पटना: राजधानी में गरमी की तपिश जैसे-जैसे बढ़ रही है, जल संकट भी गहराने लगा है. भूगर्भ जल स्तर के नीचे चले जाने से कई मोहल्लों में मोटर चलने पर पंप हांफने लगे हैं. यह समस्या निगम क्षेत्र के 35-40 पंप हाउसों की है. इससे दर्जनों मोहल्लों के लोग परेशान हैं. निगम बोर्ड ने हाल […]
पटना: राजधानी में गरमी की तपिश जैसे-जैसे बढ़ रही है, जल संकट भी गहराने लगा है. भूगर्भ जल स्तर के नीचे चले जाने से कई मोहल्लों में मोटर चलने पर पंप हांफने लगे हैं. यह समस्या निगम क्षेत्र के 35-40 पंप हाउसों की है. इससे दर्जनों मोहल्लों के लोग परेशान हैं.
निगम बोर्ड ने हाल ही में प्रत्येक वार्ड में दो-दो चापाकल लगाने की स्वीकृति दी है. साथ ही 31 नयी बोरिंग से जलापूर्ति भी सुनिश्चित करने के लिए कहा, लेकिन अब तक इनमें से किसी पर अमल नहीं किया गया. इससे गरमी के साथ ही लोगों की चिंता भी बढ़ने लगी है.
उनका कहना है कि नियमत: सुबह छह से साढ़े नौ बजे तक और शाम में पांच से आठ बजे तक पानी की सप्लाइ होनी चाहिए, लेकिन ऐसा कभी नहीं होता. वहीं, निगम प्रशासन के मुताबिक राजधानी में सौ से अधिक जगहों पर पाइपलाइन लिकेज है. इस समस्या को दूर करने के लिए योजना बनायी गयी है. जलापूर्ति शाखा के कर्मचारी को उपकरण खरीदने के लिए कोलकाता भेजा गया है. जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया जायेगा.