शून्य काल में हंगामा, बेल में आये सदस्य
संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा में शुक्रवार को विपक्ष हंगामा के बीच शून्यकाल और ध्यानाकर्षण की सूचनाएं पढ़ी गयी. भाजपा के विधायक संजय सिंह टाइगर ने शून्यकाल में धान अधिप्राप्ति का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि किसानों की धान अधिप्राप्ति ठप है. 30 लाख मीटरिक टन की जगह अभी तक 13 लाख मीटरिक टन धान की […]
संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा में शुक्रवार को विपक्ष हंगामा के बीच शून्यकाल और ध्यानाकर्षण की सूचनाएं पढ़ी गयी. भाजपा के विधायक संजय सिंह टाइगर ने शून्यकाल में धान अधिप्राप्ति का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि किसानों की धान अधिप्राप्ति ठप है. 30 लाख मीटरिक टन की जगह अभी तक 13 लाख मीटरिक टन धान की खरीद हो सकी है. 10 दिनों में 16-17 मीटरिक टन धान की खरीद कैसे होगी? इस पर विपक्ष के लोग हाथों में पोस्टर और प्ले कार्ड लेकर बेल पर आ गये और धान अधिप्राप्ति पर नारे बाजी करने लगे. नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव अपनी जगह पर खड़े होकर कहने लगे कि सरकार के ध्यान नहीं देने पर यह स्थिति हुई है. विपक्ष के हंगामा के बीच में ही विधायक, प्रदीप कुमार, ललन राम, दिनेश कुमार सिंह, इजहार अहमद व नीता चौधरी ने अपने शून्य काल की सूचना को पढ़ा. इसके बाद लोक लेखा समिति के सभापति ललित यादव ने प्रतिवेदन सभा के पलट पर रखा. इस हंगामा के बीच में ही विधायक प्रमोद कुमार सिंह और विधायक सदानंद सिंह ने ध्यानाकर्षण की सूचनाएं पढ़ी. सदानंद सिंह ने भागलपुर में एम्स खोलने की मांग की.