विषयवार तैयारी जरूरी : प्रो रास बिहारी सिंह

– सिविल व न्यायिक सेवा की परीक्षा के लिए कार्यशाला संवाददाता,पटना सिविल तथा न्यायिक सेवा के लिए विषयवार तैयारी जरूरी है. असफलता मिले, तो हतोत्साहित ना हो और पुन: तैयारी करें. अपने कमियों को ढूंढ़कर उसे समाप्त करें. मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता.’ क्षितिज सिविल सर्विसेज एकेडमी की ओर से ‘सिविल एवं न्यायिक सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 12:03 AM

– सिविल व न्यायिक सेवा की परीक्षा के लिए कार्यशाला संवाददाता,पटना सिविल तथा न्यायिक सेवा के लिए विषयवार तैयारी जरूरी है. असफलता मिले, तो हतोत्साहित ना हो और पुन: तैयारी करें. अपने कमियों को ढूंढ़कर उसे समाप्त करें. मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता.’ क्षितिज सिविल सर्विसेज एकेडमी की ओर से ‘सिविल एवं न्यायिक सेवा में कॅरियर तथा तैयारी कैसे करें’ विषय पर कार्यशाला के दौरान नालंदा खुला विवि के कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि छात्रों को कम से कम आठ घंटे पढ़ाई पर गंभीरता के साथ समय देना चाहिए. पद्मश्री उषा किरण खां ने छात्रों को साहित्य पढ़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है. चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी के प्रो केके द्विवेदी ने छात्रों को अनुशासित रहने की सलाह दी तथा नियमित रूप से अध्ययन करने की सलाह दी. वरिष्ठ पत्रकार डॉ ध्रुव कुमार ने छात्रों को व्यक्तित्व निर्माण एवं अपनी दिशा तय करने की सलाह दी. मौके पर एकेडमी के निदेशक डॉ संुदरकांत चौधरी समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version